WASTE TO WEALTH
NEW EXECUTIVES COMMITTEE FOR SESSION (2021-2023)
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों का योगदान
By nishanknews -August 2, 2021
निशंक न्यूज/कानपुर। आज विज्ञान भारती कानपुर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स व इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ( इंडिया) कानपुर के साथ मिलकर भारतीय स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूर्ण कर रहे होने के अवसर पर प्रधान मंत्री के स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मनाने के आवाहन पर विख्यात वैज्ञानिक पी सी राय के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर ” भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों का योगदान” शीर्षक वेविनार से की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंटीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स , कानपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन व मैकेनिकल इंजीनियरिंग आई आई टी कानपुर के प्रो जे रामकुमार व डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सलाहकार प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार पटरिया जी रहे। प्रो रामकुमार ने डॉ अब्दुल कलाम की जीवनी बहुत ही प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत की। उनके साथ बिताए हुए अपने यादगार पलों को साझा किया। डॉ पटारिया ने तमाम वैज्ञानिकों के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उपस्थित जनों में कुछ कर गुजरने का जज्बा भरा। कार्यक्रम में विभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष व ज्वाइंट डायरेक्टर डी एम एस आर डी ई, डॉ डी एस बाग , महा सचिव कानपुर प्रांत डॉ सुनील मिश्रा, डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ विनय सचान, डॉ राजेश गर्ग, श्री अभय कुमार समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। डॉ आर के यादव ने धयावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया।